सपाईयों ने निकाली साईकिल यात्रा
हापुड़,सीमन(ehapurnews.com ): हापुड़ विधानसभा क्षेत्र (सु.) के ग्राम छपकौली से सपाईयों ने साइकिल यात्रा प्रारंभ की और उतरी अयादनगर, दक्षिणी अयादनगर, पटेल भटेल ग्राम होते हुए झंडा मुर्शदपुर में अरुण चौधरी के यहां समापन हुआ।गांव की एक -एक गली में जाकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार अगस्त क्रांति की समाजवादी दिशा पत्रिका को वितरण किया गया और मिशन 2022 में 351+ विधानसभा सीटों को जीतकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लक्ष्य को लेकर जन-जन तक जाकर समाजवादी पार्टी की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तेजपाल प्रमुख के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा में भाग लिया।





























