Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एक बार फिर से तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है। हापुड़ सर्किल में धार्मिक स्थलों से अधिक आवाज के लाउडस्पीकर पुलिस ने उतरवाए और कम डेसीबल के लाउडस्पीकर बजाने के निर्देश दिए। गढ़ व पिलखुवा सर्किल क्षेत्र की बात करें तो पर यहां भी तेज आवाज के लाउडस्पीकर उतारने के निर्देश दिए गए हैं। शासन के निर्देश है कि लाउडस्पीकर को तेज आवाज में ना बजाया जाए और कम डेसिबल वाले लाउडस्पीकर का इस्तेमाल हो जिसके चलते अभियान चलाया जा रहा है।
VIDEO: नोएडा नहीं बल्कि हापुड़ में कराएं कार की Ceramic Coating, Rubbing : 9719491595