हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद पिलखुवा के नवनिर्वाचित चेयरमैन विभु बंसल व नवनिर्वाचित सभासदों ने शनिवार को पिलखुवा में आयोजित एक समारोह में पद व गोपनीयता की शपथ ली। यह शपथ उपजिलाधिकारी ने दिलाई। नवनिर्वाचित चेयरमैन विभु बंसल ने शपथ ग्रहण समारोह में जाने से पूर्व आवास पर आयोजित हवन में आहुतियां डाली और प्रभु से समाज की सेवा करने के लिए शक्ति दिलाने की कामना की।
शपथ ग्रहण के बाद चेयरमैन विभु बंसल परिषद के कार्यालय पहुंचे और औपचारिक रुप से कार्यभार ग्रहण किया। चेयरमैन विभु बंसल ने मीडिया कर्मियों से कहा कि उनकी प्राथमिकता हैंडलूम नगरी को जल भराव से मुक्ति दिलाना और गंदगी रहित बनाना है। उन्होंने नागरिकों से भी अपील कि वे कूड़ा-करकट आदि नालों व नालियों में न फैंके बल्कि निश्चित स्थान पर ही डालें। नागरिकों के सहयोग से ही पिलखुवा को स्मार्ट सिटी बनाया जा सकता है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, जिला प्रभारी मंयक गोयल, जिलाध्यक्ष उमेश राणा, नगर सेवक सुनील गर्ग, व्यापारी नेता विनीत शारदा, ब्लाक प्रमुख निशांत सिसौदिया आदि उपस्थित थे।
Admission Open Now for SA International School : 9625816920