कुख्यात बदमाश को पुलिस ने जेल भेजा
हापुड़ सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के थाना कपूरपुर पुलिस ने एक ऐसे कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जिसके न्यायालय से गैर जमानती वारंट थे।आरोपी इश्ते उर्फ इश्तेकार गांव बझैड़ा कला का निवासी है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद हापुड, बुलन्दशहर, गाजियाबाद व मेरठ में हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, लूट, गैंगस्टर व गुण्डा एक्ट आदि से सम्बन्धित करीब चार दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।गिरफ्तार वारंटी जनपद हापुड का चिन्हित आपराधिक माफिया है, जिस पर कई संगीन अपराधों से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार वारंटी आजावीन कारावास के दण्ड का अपराधी है।आरोपी पुलिस चैकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।