Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के आठ रेलवे फाटक पर अंडरपास बनाने की तैयारी की जा रही है जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को ट्रेन के गुजरने का इंतजार ना करना पड़े। इसके साथ ही ट्रेनों की रफ्तार भी 90 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ाकर 110 किलोमीटर प्रति घंटे करने की तैयारी की जा रही है। अंडरपास बनने से यहां से गुजरने वाले सैकड़ों लोगों का समय बचेगा। फिलहाल रेलवे के अधिकारियों ने इसके लिए मंडल को प्रस्ताव भेजा है जिसकी स्वीकृति मिलने के पश्चात आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। विभाग ने पिलखुवा के चार, बाबूगढ़ के तीन और हापुड़ के एक रेलवे फाटक को चिन्हित किया है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606