पैट्रोल पम्प पर पिंक नोट स्वीकार्य नहीं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अब पैट्रोल पम्प पर आपका दो हजार रुपए वाला पिंक नोट स्वीकार नहीं होगा। यदि आप दो हजार रुपए अथवा अधिक का पैट्रोलियम पदार्थ ले रहे हैं, तभी पैट्रोल पम्प पर 2 हजार रुपए का नोट लिया जाएगा। पैट्रोल पम्प पर 50-100 रुपए की खरीद पर दो हजार के करैसी नोट से नहीं किया जा सकेगा। इस आशय की सूचना जिला हापुड़ डीलर एसोसिएशन ने पैट्रोल पम्पों पर चस्पा की है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606