हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव वेठ निवासी 25 वर्षीय शहजाद को दिल्ली की दक्षिण जिले के नारकोटिक स्क्वायड ने सोमवार को नेब सराय इलाके से गिरफ्तार कर लिया। शहजाद तेरे नाम फिल्म में सलमान खान के किरदार से प्रभावित होकर हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ लूटपाट के दो और झपटमारी तथा शराब तस्करी का एक-एक मुकदमा दर्ज है।
आपको बता दें कि मूल रूप से सिंभावली के वैठ निवासी शहजाद काफी समय पहले दिल्ली काम करने के लिए चलाया था जो संगम विहार में रह रहा था। शहजाद ने सलमान खान के किरदार से प्रभावित होकर हथियारों के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसके वायरल होने के पश्चात पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी का कहना है कि टीम ने आरोपी को नेब सराय इलाके से गिरफ्तार कर लिया जिससे पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है।