टिम्बर कंसल की मौत का रहस्य कब उजागर होगा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बहुचर्चित टिम्बर व्यवसायी राजीव कंसल की मौत के मामले में न्यायालय में जैसे-जैसे सुनवाई की तिथि नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे ही आरो पियों के दिल की धड़कनें बढ़ती जा रही है। अब मामले की सुनवाई 30 जून-2023 को होगी। हापुड़ के टिम्बर व्यवसायी राजीव कंसल की मौत का छिपा रहस्य कब उजागर होगा, यह लोग जानना चाहते है।
बता दें कि थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत 9 अगस्त-2021 को टिम्बर व्यवसायी राजीव कंसल ने सूदखोरों की सूद वसूली व प्रताड़ना से तंग आकर तमंचे से गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। राजीव कंसल के पिता पूरनमल ने हापुड़ के चार व्यापारियों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी और रिपोर्ट में बताया था कि आरोपियों ने मेरे बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाया था औऱ आरोपियों ने दबाब बना कर राजीव की दुकान व गोदाम मार्केट रेट से काफी कम कीमत पर जबरदस्ती अरविंद गोयल को लिखवा दी।
इस मामले में थाना हापुड देहात पुलिस ने फाइल रिपोर्ट न्यायालय में 4 फरवरी-2022 को दाखिल कर दी जिसकी सुनवाई अब 30 जून-2023 को होगी। राजीव कंसल की मौत का कारण तो खोजना ही होगा।
चर्म रोग, फंगल (दाद), गंजेपन की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर