हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में अधिकारियों की लापरवाही के चलते माल से भरा एक ट्रक लोधीपुर मार्ग पर गहरे गड्ढे के कारण पलट गया। इस दौरान चालक मामूली रूप से घायल हो गया जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जिसका उपचार चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला बीती रात का है जब एक ट्रक जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के लोधीपुर मार्ग पर पहुंचा और गहरे गड्ढे के कारण अचानक पलट गया। अधिकारियों की लापरवाही की वजह से यह सड़क हादसा हुआ। आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार यहां हादसे हो चुके हैं। वाहन में सवार लोग घायल हो चुके हैं लेकिन अधिकारियों ने मामले में अभी तक कुछ खास कदम नहीं उठाया है।