हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के सामने नीम के पेड़ पर कहीं से एक सांप चढ़ गया और पेड़ पर मौजूद पक्षियों के बच्चों को अपना निवाला बनाने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने बल्लियों के सहारे सांप को नीचे उतारा जिसके बाद सांप नाली में जाकर छिप गया। हालांकि क्षेत्रवासियों में दहशत की स्थिति बनी हुई है।
मामला रविवार की सुबह का जब गढ़ रोड पर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के सामने नीम के पेड़ पर अचानक एक सांप चढ़ गया जिस पर स्थानीय लोगों की निगाह पड़ गई। सांप को देखकर लोगों में दहशत मच गई। हालांकि कुछ लोग आगे आए और बल्लियों के सारे सांप को नीचे उतारा। उसके बाद सांप नाले की ओर भागा और उसमे छिप गया।