जैन प्रतिभाएं होंगी सम्मानित
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): जैन मिलन हापुड़ की नयी कार्यकारिणी की बैठक मिलन के महामंत्री सुशील जैन के आवास पर मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को नगर के चारों जैन मंदिरो मे क्रमश: मासिक मिलन तथा प्रत्येक चौथे रविवार को मिलन की कार्यकारणी सदस्यों की बैठक सदस्यों के घरों पर होगी। आगामी 11 जून रविवार को मासिक मिलन श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पर होगा जिसमें इस वर्ष हाईस्कूल, इंटर बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले जैन छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। एस एस वी इंटर कालेज के सेवानिवृत्त वाणिज्य प्रवक्ता एव मिलन के उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन पत्रकार को इस कार्यक्रम का संयोजक नियुक्त किया गया।75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले जैन छात्र छात्राए अपनी बोर्ड मार्कशीट की फोटो कापी सुरेश चन्द जैन को जमा करा दे। मिलन के नये सदस्य बनाने का अभियान चलाने का निर्णय हुआ। बैठक में मिलन के संरक्षक प्रमोद कुमार जैन, सुशील जैन सुरेश चन्द जैन पत्रकार, राजीव जैन एव पुलकित जैन, डाoअनिल जैन, राजीव जैन (कपडे वाले),विकास जैन, आर के जैन एडवोकेट आदि उपस्थित थे।