हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में अब खुल गया है चखना कैफे जहां से आप रोस्टेड पापड़, पापड़ चखना, लोभिया चखना, भेल चखना, पीनट चखना, प्याज भजिया, गोल्डन कॉर्न चखना, स्वीट कॉर्न चखना, फ्रेंच फ्राइज मसाला, आलू मटर चखना, आलू मटर पनीर चखना, जीरा आलू चखना, पनीर भूर्जी, वेज कबाव चखना समेत कई चीजों का स्वाद चख सकते हैं। 40 रुपए से लेकर 150 रुपए तक का चखना यहां उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें चखना कैफे: 9456566662 फ्री होम डिलीवरी की भी व्यवस्था उपलब्ध है।