मशाल रैली का हापुड में होगा भरपूर स्वागत
हापुड सूवि(ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के 04 जनपदों लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी, गोरखपुर एवं दिल्ली में पहली बार खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के तृतीय संस्करण का आयोजन 25 मई से 05 जून 2023 तक आयोजित किया जा रहा है जिसके अनुसार जनपद हापुड़ में दिनांक 20.05.2023 को रात्रि 7:45 बजे आगमन होगा एवं दिनांक 21.05.2023 को प्रातः 6:45 बजे से उक्त मशाल रैली कलेक्ट्रेट हापुड़ से हापुड़ शहर में भ्रमण करेगी। तदोरान्त पूर्वान्ह 10:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक जे०एम०एस० वर्ल्ड स्कूल, बाईपास रोड़, हापुड में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। इस हेतु कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु नोडल अधिकारी नामित किये गए है साथ ही इस कार्य हेतु मुख्य विकास अधिकारी, हापुड़ को समग्र नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
18.05.2023 विवरण
स्थल नमित नोडल अधिकारी
हापुड़ में खेलो इण्डिया विकास भवन सभागार
जिला सूचना अधिकारी उप कीड़ा अधिकारी
अपरान्ह 3:00 बजे यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के 19.05.2023 व्यापक प्रचार प्रसार हेतु प्रेस कान्फ्रेसिंग का आयोजन
व्यापक प्रचार प्रसार अपरान्ह 12:00 (होर्डिंग, फ्लेक्सी एवं झन्डै एवं |बजे तक स्कूलों / विभिन्न जिला विद्यालय निरीक्षक विद्यालयों / महाविद्यालय बेसिक शिक्षा अधिकारी विश्वविद्यालयों में एवं जिला मंगल दलो के माध्यम अधिकरी कल्याण 20.05.2023 रात्रि 7:45 बजे 20.05.2023 रात्रि 7:45 बजे 21.05.2023 प्रातः 6:45 बजे 21.05.2023 विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों द्वारा युवा रैली से मशाल रैली का आगमन एवं सिंचाई गैस्ट हाउस उप कीड़ा अधिकारी स्वागत हापुड़ सिंचाई गैस्ट हाउस उपजिलाधिकारी हापुड़ हापुड़ कलेक्ट्रेट हापुड़ जिला विद्यालय निरीक्षक रात्रि विश्राम एवं खान-पान व्यवस्था मशाल रैली की आयोजन एवं टैन्ट / फूलमाला व अन्य व्यवस्थायें पूर्वान्ह 10:00 बजे का सांस्कृति कार्यक्रमों एवं खेलों जे०एम०एस० आयोजन एवं अन्य स्कूल बाईपास हापुड़ व्यवस्थायें वर्ल्ड जिला विद्यालय निरीक्षक, रोड़, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं उप क्रीड़ाधिकारी बोर्डर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी 20.05.2023 से 21.05.2023 तक व्यवस्था एम्बुलेंस, डॉक्टर टीम सहित जनपद कार्यक्रम समाप्ति तक 21.05.2023 हापुड में केन्द्र एवं राज्य | जे०एम०एस० पूर्वान्ह 10:00 बजे सरकार द्वारा प्रगति शासकीय स्कूल, बाईपास प्राप्त हापुड़ पुरस्कार शिक्षकों / युवाओं / खिलाड़ियों इत्यादि विशिष्ट नागरिकों को कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाए। वर्ल्ड | जिला विद्यालय निरीक्षक रोड़, जिला अधिकारी बेसिक उप कीड़ा अधिकारी 21.05.2023 सांस्कृति पूर्वान्ह 10:00 बजे आयोजन कार्यक्रम का जे०एम०एस० वर्ल्ड क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी स्कूल, बाईपास रोड़,हापुड़ शिक्षा
“Summer classes on”
Get your child enrolled now!
Enhancing English skills includes:
Writing and speaking both.
For any query, contact 7351945695