मौसम का बदला मिजाज़: धूल भरी आंधी के बाद हुए सूर्य देव के दर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बुधवार को मौसम का मिजाज कुछ अलग नजर आया। सुबह के समय तेज आंधी के साथ आई हल्की बूंदाबांदी के बाद सूर्य देवता ने दर्शन दिए जिसके बाद एक बार फिर आसमान में घटा छा गई। हालांकि दोपहर तक आते-आते बादलों के बीच सूर्य देवता दिखाई दिए। इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास बना रहा। अनुमान है कि गुरुवार को भी इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी।
मंगलवार को हापुड़ धूल चेंबर में तब्दील हो गया जिसके पश्चात बुधवार को मौसम के बदले मिजाज ने अलग-अलग तस्वीर दिखाई। तेज आंधी के दौरान फसलें भी प्रभावित हुई। सुबह के समय आई धूल भरी आंधी से वाहन सवारों को भी परेशानी हुई जो जहां था वह वहीं रुक गया। तेज हवा में डिसबैलेंस होने के डर से बाइक सवारों ने बाइक चलाने में परहेज किया।