नगर पालिका हापुड़ में सभासदों की दलीय स्थिति
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिक परिषद हापुड़ में निर्वाचित सभासदों की दलीय स्थिति इस प्रकार है।
बसपा-14, भाजपा-13, निर्दलीय-7, आप-1, आसपा-2, सपा-3 व एआईएमआईएम-1, सदन में बहुमत के लिए बसपा को 22 सभासद चाहिए, यानि कि सदन चलाने के लिए बसपा चेयरमैन को निर्दलीय व अन्य विपक्षी दलों के समर्थन पर निर्भर रहना पड़ेगा।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130