हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की चारों निकायों के लिए गुरुवार की सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हो गया जो शाम 6:00 बजे तक चलेगा। इस दौरान मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। हापुड़ नगर पालिका परिषद की भारतीय जनता पार्टी की चेयरमैन पद की प्रत्याशी डॉक्टर सोमती केन ने अपने मत का प्रयोग किया। डॉक्टर सोमती हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित एकेपी इंटर कॉलेज पहुंची और अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सभी से अपील की कि मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।
आपको बता दें कि हापुड़ नगर पालिका परिषद के 2 लाख 24 हजार 961 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस दौरान डॉ सोमती केन के साथ डॉक्टर नरेंद्र केन, अमित शर्मा टोनी, कपिल एसएम, प्रवीण सेठी आदि उपस्थित रहे।
ऑल इंडिया ओपन सीनियर व जूनियर डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का आयोजन: 8126480147