हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बुधवार की शाम उस समय अफरातफरी की स्थिति बन गई जब एक 30 वर्षीय युवक राजू ने आत्महत्या करने के मकसद से पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। आग लगते ही युवक की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और उसे हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक का शरीर पूरी तरह जल गया।
हापुड़ के माता मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय राजू वर्मा पुत्र अशोक बुधवार की शाम अपने घर पर मौजूद था। इसी बीच किसी बात को लेकर वह नाराज हो गया और अपने मकान की छत से सामने वाले मकान की छत पर छलांग लगा दी जहां से वह आठ फीट की दीवार फांद कर एक बंद मकान की छत पर जा पहुंचा और पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। आग लगते ही युवक ने शोर मचाया जिसे सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और पानी डालकर आग बुझाई। इसके बाद कड़ी मशक्कत कर उसे नीचे उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचे। गंभीर हालत में युवक को देख चिकित्सकों ने अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
आपको बता दें कि राजू के तीन बच्चे हैं जिसके परिवार में माता-पिता, पत्नी, दो भाई हैं। रवि की गोल मार्केट स्थित साधना मार्केट में कॉस्मेटिक की दुकान है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर रवि नाराज था जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।