हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी में घर के सामने खड़े युवक को मना करने पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर विवाद हुआ और कई राउंड फायरिंग हुई जिसमें छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आठ को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद कर लिया है।
आपको बता दें कि गांव लुहारी में शनिवार की देर रात करीब 12:30 बजे घर के सामने खड़े युवक को मना करने पर दूसरे पक्ष ने कहासुनी शुरू कर दी। इसी बीच दोनों में जमकर विवाद हुआ और विवाद ने पथराव का रूप ले लिया। देखते ही देखते तमंचा निकल आया और कई राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान दोनों पक्ष के छह लोग घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878
हापुड़ के वार्ड-23 से सभासद पद के भाजपा प्रत्याशी आदित्य सूद को वोट देकर विजयी बनाए