हापुड, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): सीनियर सिटीजन कल्याण समिति (रजिस्टर्ड) हापुड़ के कार्यकारणी सदस्यों की एक बैठक सुशील अग्रवाल के देवलोक स्थित आवास पर संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। संचालन महामंत्री रामकुमार गर्ग एडवोकेट ने किया। बैठक में हाल ही में समिति द्वारा सम्पन्न कराये सफल निशुल्क नेत्र शिविर के संयोजक सुरेश चन्द जैन पत्रकार, सह संयोजक राजीव जैन तथा कार्यकारणी सदस्यों को बधाई दी गई। समिति द्वारा भ्रमण कार्यक्रम, सदस्यों के परिचय पत्र बनवाने, जिले हापुड में निवास करने वाले नागरिकों को जिले की सीमा में बने टोल में छूट दिलाने आदि पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में संरक्षक नवरत्न त्यागी, कोषाध्यक्ष गोविंद गुप्ता, सोहन पाल शर्मा, हरीश बसल, गुरचरण अग्रवाल, सुरेंद्र गर्ग, सचिन कसल, रोहित गर्ग, गगाशरण, एस सी त्रिपाठी, शशीबाला,सावत्री आदि उपस्थित थे।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103