हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के चारों निकायों में 11 मई को मतदान होगा। जिला प्रशासन व पुलिस ने मतदान के लिए प्रत्याशियों, मतदाताओं व पत्रकारों के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के एक एडवाइजरी जारी की है जिसका सभी को पालन करना जरूरी है।
एडवाइजरी में खात बात यह है कि मतदाता मतदान के दौरान पहचान पत्र अवश्य ले जाएं जिसके विकल्प दिए गए है। मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध है। मीडिया कर्मी मतदान करते समय की तस्वीर नही ली जाएगी जिससे मतदान की गोपनीयता भंग होती है। मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में किसी प्रकार का चुनाव- प्रचार नहीं होगा। विस्तृत विवरण संलग्न तस्वीर में पढ़ें-
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130