सेफ से उड़ाए लाखों के जेवर व नकदी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अंजान व्यक्ति को घर में घुसाना महंगा पड़ा सकता है। ऐसा ही एक ताजा मामला प्रकाश में आया है, जब सेप की मरम्मत करने आए दो नौजवान एक घर में रखी सेफ से लाखों रुपए के जेवर व हजारों रुपए नकद ले उड़े।
मामला हापुड़ की पाश कालोनी श्रीनगर का एक सप्ताह पहले का है, जब श्रीनगर मे दो युवक घरेलू सामान की मरम्मत करा लो, आवाज लगाते हुए फेरी लगा रहे थे। श्रीनगर के ब्रजपाल बताते हैं कि दोनों युवकों को उन्होंने घर की सेफ की मरम्मत करने के लिए बुला लिया और उन्होंने सेफ को देखना शुरु कर दिया। दोनों फेरी वालों ने सेफ के लाकर से लाखों रुपए के जेवर और 25 हजार रुपए उड़ा लिए। दोनों लोग यह कह कर चले गए कि कल आकर पूरी सेफ ठीक कर देंगे। सेफ से गायब जेवर व नकदी को देखकर गृहस्वामी के पैरों तले की जमीन खिसक गई। परिवारजनों न दोनों युवकों को इधर-उधर काफी खोजा परंतु वे हाथ नहीं आए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
50% DISCOUNT in ADMISSION FEE: Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX & XI: 8938050065
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पांच मई को हापुड़ के एसएसवी इंटर कॉलेज में जनसभा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हापुड़ आगमन पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन : नगर सेवक सुनील गर्ग