हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशी हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। वहीं एक समय में पिलखुवा में एकतरफा जीत का दावा करने वाले अब फाइट मान रहे हैं। आपको बता दें कि पिलखुवा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद पर समाजवादी पार्टी ने प्रवीण गुप्ता को मैदान में उतारा है जिनके एक समर्थक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस समर्थक को प्रवीण प्रताप का राइट हैंड माना जाता है जिसने जनसंपर्क में यह कबूल किया कि समाजवादी पार्टी की फाइट भाजपा से है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि प्रत्याशी का कहना है कि जीत एक तरफा है। इस बयान से पिलखुवा के गलियारे में बयानबाजी शुरू हो चुकी है। राजनीति धीरे-धीरे उफान पर आ रही है। चर्चा है कि जो चुनाव से पहले एकतरफा जीत का दावा करते थे वह चुनाव नजदीक आते-आते सत्तारूढ़ पार्टी से कड़ा मुकाबला मान रहे हैं। यह वीडियो प्रवीण गुप्ता के समर्थक ने एक फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की है। बता दें कि जब से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने नगर सेवक सुनील गर्ग को मनाया है तब से मुकाबला और भी ज्यादा कड़ा हो गया है।
Admission Open Now for SA International School : 9625816920
हापुड़ के वार्ड-29 से निर्दलीय प्रत्याशी अमित कृपाल मोनू बालाजी वाले को मिल रहा जनसमर्थन
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पांच मई को हापुड़ के एसएसवी इंटर कॉलेज में जनसभा