6 नाबालिग वाहन चलाते पुलिस ने पकड़े
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर ने ट्रैफिक रुल का उल्लंघन करने वाले 32 वाहनों के मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान कर 82 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है। पुलिस ने 6 वाहनों को सीज भी किया है।
थाना कपूरपुर पुलिस ने मंगलवार को जबरदस्त वाहनो की चैकिंग की और चैकिंग के दौरान 6 ऐसे वाहनों को पकड़ा जिन्हें नाबालिग चला रहे थे। पुलिस ने वाहनों को एमबी एक्ट में सीज कर नाबालिगों के परिवारजनों के बुलाकर चेतावनी दी कि नाबालिग वाहनों को न चलाएं, वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने ट्रैफिक रुल का उल्लंघन करने वाले 32 वाहनों से 82 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है। बता दें कि आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर जनपद भर में मुख्य मार्गों व सम्पर्क मार्गों पर वाहनों की कड़ी चैकिंग की जा रही है।