हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): यूपी बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं व 12वीं कक्षाओं के छात्रों के परिणामों की घोषणा कर दी। 12वीं कक्षा में जानव राणा ने जनपद हापुड़ में टॉप किया है जिन्होंने 500 में से 479 अंक हासिल किए हैं। प्रशांत शर्मा ने 500 में से 473 अंक हासिल कर जिले में दूसरा स्थान, देव कुमार ने 469 अंक हासिल कर तीसरा स्थान, 465 नंबर हासिल करने वाली अनुष्का कौशिक ने जिले में चौथा, जतिन गर्ग ने 461 अंकों के साथ जिले में पांचवा, महक गोयल तथा मोहम्मद फैजान ने 454 अंक हासिल कर छठा स्थान, पुलकित शर्मा ने 453 अंकों के साथ सातवां स्थान, महक तोमर ने 452 अंकों के साथ आठवां स्थान, हीना व खुशी चौधरी ने 449 अंकों के साथ नवां तथा शिवम ने 448 अंकों के साथ जिले में दसवां स्थान हासिल किया है।