हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के खादर इलाके के नयागांव इनायतपुर में तेंदुए की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश शुरू कर दी। वन क्षेत्राधिकारी का कहना है कि वन दरोगा को टीम के साथ मौके पर भेजा गया और जांच कराई जा रही है।
आपको बता दें कि नया गांव इनायतपुर निवासी बली सिंह का कहना है कि गांव में तेंदुआ दिखा जिसने दो बच्चों को निवाला भी बनाया। मामले की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश शुरू कर दी।