हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत एक ट्रक ने रसगुल्ले से भरी पिकअप गाड़ी में टक्कर मार दी जिससे रसगुल्ले हाईवे पर बिखर गए। मौके पर मौजूद ग्रामीण रसगुल्ला पर टूट पड़े जिसके पश्चात पिकअप चालक ने लापरवाह गाड़ी चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पिकअप चालक करनवीर सिंह निवासी भिवानी हरियाणा ने बताया कि वह करीब तीन लाख रुपए के रसगुल्ले लेकर हरियाणा से उत्तराखंड के काशीपुर जा रहा था। जैसे ही गाड़ी सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर स्थित फ्लाईओवर पर पहुंची तो पीछे से आए एक ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी जिससे पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें रखे रसगुल्ले सड़क पर बिखर गए। इसी बीच मौके पर मौजूद ग्रामीणों की भीड़ रसगुल्ला पर टूट पड़ी जो कुछ ही देर में रसगुल्ले लेकर भाग गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बता दें कि क्षतिग्रस्त पिकअप को क्रेन की सहायता से साइड कराया गया।