हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव कनिया कल्याणपुर में स्थित दुर्गा मंदिर में चोरों ने चोरी का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों की सक्रियता के चलते चोरों को पकड़ा गया जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने सामान भी बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कनिया कल्याणपुर में एक दुर्गा मंदिर है जिसकी काफी मान्यता है। कुछ चोर शनिवार की तड़के मंदिर में दाखिल हुए और मंदिर में लगा घंटा, बल्ब, त्रिशूल, घंटे की चैन आदि काटकर चुराने लगे। चोरों ने सामान बाल्टी में रखकर चोरी का प्रयास किया लेकिन तभी ग्रामीण पहुंच गए। बताया जा रहा है कि मंदिर के मुख्य पुजारी किन्हीं कारणवश बाहर गए हुए हैं जिनके पीछे चोरों ने चोरी की योजना बनाई। शनिवार की सुबह ग्रामीणों को जब संदेह हुआ तो वह मंदिर पहुंचे और तीन चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया जिनमें से एक को ग्रामीणों ने मंदिर से, एक को जंगलों से तथा एक चोर पास ही स्थित एक मकान में छिप गया था जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी मिलने पर थाने में तैनात दरोगा अश्विनी कुमार मौके पर पहुंचे और तीनों को हिरासत में लेकर थाने ले आए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।