नशे का कुख्यात सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़ा, 8 लाख का गांजा बरामद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने नशे के एक ऐसे सौदागर को गिरफ्तार किया है जो अलीगढ़ से गांजा लेकर मेरठ जा रहा था, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। पुलिस ने गांजा तस्कर के कब्जे से 8 लाख रुपए मूल्य का 70 किलो ग्राम गांजा व एक लग्जरी गाड़ी बरामद की है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया कि थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस शुक्रवार को गांव दौताई नहर पुल पर गश्त कर रही थी कि पुलिस ने जांच के लिए एक निशान सन्नी गाड़ी को जांच के लिए रोक लिया और पुलिस ने जांच की तो गाड़ी से 70 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गांजा तस्कर की पहचान जनपद मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट के श्याम नगर निवासी अमन बताया है। पूछताछ के दौरान अमन ने पुलिस को बताया कि उसके गाड़ी के पीछे-पीछे दो अन्य साथी चल रहे थे। पुलिस ने जब जांच के लिए अमन की गाड़ी को रोका तो उसके दोनों साथी पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार गांजा तस्कर शातिर किस्म का मादक पदार्थ तस्कर है जो इससे पहले भी थाना पिलखुवा व गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है। गांजा तस्कर गिरोह एनसीआर क्षेत्र में गांजे की सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाता है। पुलिस आरोपी के दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
50% DISCOUNT in ADMISSION FEE: Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX & XI: 8938050065