हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरस्वती इस्ट्रीटयूट ऑफ मेडिकल साइसेंज, अनवरपुर में संस्थान के चेयरमैंन डॉ० जे० रामाचन्द्रन के द्वारा अस्पताल में प्राईवेट वार्ड का उद्घाटन किया गया। डॉ० जे० रामाचन्द्रन ने बताया कि हमारे अस्पताल में स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत निम्नलिखित प्राईवेट बीमा कम्पनियाँ जैसे- 1. स्टार हैल्थ इंश्योरेंस प्रा० लि0, 2. रक्षा हैल्थ इंश्योरेंस टी०पी०ए०, प्रा० लि0 3. पैरामाउन्ट इंश्योरेंस टी०पी०ए०, प्रा० लि0 4. इरैक्शन इंश्योरेंस टी०पी०ए०, प्रा० लि० व अन्य बीमा कम्पनियों के हैल्थ कार्ड धारको का ईलाज सम्भव हो गया है। इस अवसर पर संस्थान की वाइस चेयरपर्सन राम्या रामाचन्द्रन, प्रधानाचार्य डॉ० रमेश वर्द्धन एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ० जे० के० गोयल एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।
अब हापुड़ में कराएं CAR CERAMIC COATING,RUBBING,WASHING और भी बहुत कुछ : 9719491595