हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने जनसंपर्क व प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने पालिका के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिए अधिकतम तीन वाहनों की संख्या निर्धारित की है। शासन से अनुमति लेने के पश्चात पालिका के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अधिकतम तीन वाहनों से प्रचार-प्रसार कर सकेंगे जिनका खर्च परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित दर के आधार पर निर्वाचन व्यय में शामिल किया जाएगा। 11 मई को चुनाव होंगे। ऐसे में 9 मई को प्रचार-प्रसार थम जाएगा। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दो वाहन तथा सदस्य पद के प्रत्याशी एक वाहन का प्रयोग कर अपना प्रचार प्रसार कर सकेंगे। बता दें कि शासन की अनुमति के पश्चात ही निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार ही इन वाहनों का प्रयोग किया जाएगा।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878