हापुड़, अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा वारंटियों की धर पकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान के तहत हापुड पुलिस ने कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता व उसके बेटे सहित 12 वारंटी हापुड पुलिस ने दबोच लिए।
पुलिस के अनुसार हापुड नगर पुलिस ने अदालत में तारीख पर हाजिर न होने पर न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर हापुड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी इस्लामुद्दीन उर्फ चीनी व उसके बेटे रियाजुद्दीन निवासी दिल्ली गेट हापुड, राजीव विहार के विनय शर्मा,ईदगाह रोड के हसमुद्दीन,ग्राम धनौरा का बिट्टू उर्फ कलवा,मोती कालोनी का सलमान, बदनौली की मढैया का जुगेन्द्र,दस्तोई का सुनील,खाई का वसीम,निरासरे समिति का अय्यूब,घास मंडी पिलखुवा का महेश चन्द शर्मा,अतरपुरा का इन्दर को धर दबोचा।