दोहरी सुरक्षा व्यवस्था से गुजरना होगा निकाय चुनाव के प्रत्याशियों को
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ व नगर पंचायत बाबूगढ़ के लिए हापुड़ के एस.एस.वी इंटर कालेज में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया शुरु हुई। मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल ने पुलिस अधीक्षक वर्मा के साथ नामांकन स्थल पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नामांकन के इच्छुक लोगों को पुलिस की दोहरी सुरक्षा व्यवस्था से गुजरना पड़ा। नामांकन स्थल गेट पर मेटल डिटेक्टर की मदद से लोगों की जांच की गई कि कहीं कोई व्यक्ति आपत्तिजनक या प्रतिबंधित वस्तु तो लेकर नहीं जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि जनपद के तीनों नामांकन स्थलों हापुड़, पिलखुवा, व गढ़मुक्तेश्वर में चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।