एचपीडीए में तैनात अवर अभियंता की बेटी ने पास की यूजीसी नेट की परीक्षा

0
839









एचपीडीए में तैनात अवर अभियंता की बेटी ने पास की यूजीसी नेट की परीक्षा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण में तैनात अवर अभियंता देशपाल सिंह की बेटी गरिमा सिंह ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी नेट की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास की है। गरिमा को बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित संजय विहार आवास विकास कॉलोनी निवासी गरिमा ने अपने परिजनों का नाम रोशन किया है जिनकी माता डॉ शशि बाला असिस्टेंट पोस्टमास्टर मुख्य डाकघर गाजियाबाद तथा भाई ऋषभ जौनपुर जनपद के बदलापुर में डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात हैं। देशपाल सिंह ने कहा कि गरिमा सिंह ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ा परिश्रम किया है।

अब हापुड़ में कराएं CAR CERAMIC COATING,RUBBING,WASHING और भी बहुत कुछ : 9719491595






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here