हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से पुलिस ने जबरदस्त तैयारी की है। इसी क्रम में हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा बुधवार की देर शाम गढ़मुक्तेश्वर तहसील में नामांकन स्थल पहुंचे और निरीक्षण किया। अभिषेक वर्मा ने कहा कि नियमों का पालन करा कर ही नामांकन कराया जाए। इस दौरान एसडीएम अंकित वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर स्तुति सिंह, गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010
केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद