नील गाय के हमले में चोटिल हुए भाजपा नेता
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक व भाजपा नेता प्रवीण सेठी अपने परिवार के साथ रविवार की मध्य रात्रि को गाजियाबाद घंटाघर रामलीला मैदान बालाजी के जागरण में शामिल होकर घर वापिस हापुड लौट रहे थे कि रात 1बजे निजामपुर बाईपास पर अचानक नीलगाय कार के सामने आ गई और अचानक नीलगाय के सामने आते ही प्रवीण सेठी ने कार को बहुत संभाला लेकिन नीलगाय कार के ऊपर चढ़ गई जिससे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और कार का शीशा और आगे का पूरा हिस्सा खत्म हो गया। पूरे परिवार में दहशत आ गई।इस हादसे में भाजपा नेता प्रवीण सेठी के पैर में हल्की सी चोट आई है।