हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लग गई। ऐसे में जिला प्रशासन ने राजनैतिक पोस्टर, प्रचार सामग्री हटानी शुरू कर दी है। हापुड़ में नगर पालिका परिषद की छह टीमों ने जगह-जगह लगे पोस्टर हटवाएं। गढ़ रोड, दिल्ली रोड, बुलंदशहर रोड, रेलवे रोड, फ्री गंज रोड, पक्का बाग आदि क्षेत्रों से पोस्टर हटवाए। बता दें कि हापुड़ में तीनों नगर पालिकाओं व नगर पंचायत के लिए दूसरे चरण में 11 मई को चुनाव होंगे।