हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर रविवार को तारीखों का ऐलान कर दिया। प्रदेश में दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 4 मई को तो दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा। 13 मई को नतीजे आएंगे। हापुड़ में दूसरे चरण में मतदान होंगे। ऐसे में 11 मई को उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। टिकट के लिए भावी प्रत्याशियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं और टिकट के लिए दौड़ लगानी शुरू कर दी है। जनपद हापुड़ में नगर पालिका परिषद हापुड़, नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर, नगरपालिका परिषद पिलखुवा तथा नगर पंचायत बाबूगढ़ हैं जिनमें कुल मिलाकर 101 वार्ड हैं। चुनाव की तारीखों के ऐलान से भावी प्रत्याशियों में खलबली तेज हो गई है।