हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत रविवार को हापुड़ पहुंचे जहां स्कूल का फीता काटकर उद्घाटन किया। किसान नेता नरेश टिकैत का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। मीडिया से बात करते हुए नरेश टिकैत ने कहा कि आज बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। अच्छी शिक्षा सभी के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि बेमौसम बरसात से किसान बेहद परेशान है जिसकी फसल प्रभावित हुई है। ऐसे में सरकार को मुआवजा देना चाहिए। नरेश टिकैत ने कहा सरसों, आलू, गेहूं की फसल प्रभावित होने से किसान को जबरदस्त नुकसान हुआ है।
इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशलपाल आर्य, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा, प्रदेश सचिव रामपाल सिंह, ज़िला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा, राष्ट्रीय लोकदल ज़िला अध्यक्ष रवींद्र सिंह, उदयवीर मुखिया, गौरव नवादा, हितेश चठ्ठा, अमरीश सिंह आदि उपस्थित रहे।