पुलिस ने 9 वारंटी दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): तारीख पर अदालत में हाजिर न होने पर जारी वारंट के आधार पर जनपद हापुड़ में वारंटियों की धर पकड़ जारी है और पुलिस ने एक ही दिन में अभियान चलाकर 9 वारंटियों को धर दबोचा।
हापुड़ पुलिस ने मजीदपुरा के यासीन, शम्भुपुरा के नरेश पहाड़ी, काजीवाड़ा का अमन उर्फ रुस्तम, गांधी विहार का भूरे के साथ बाबूगढ़ पुलिस ने गांव मुबारिकपुर के रामकुमार, कोटा हरनाथपुर का राहुल, बछलौता का जिम्मी, सिमरौली का देवेंद्र, गोहरा आलमगीरपुर का जब्बार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।