जनपद हापुड़ में सोमवार को मिले 86 कोरोना मरीज

0
586







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):   जनपद हापुड़ में कोरोना के सोमवार को 86 मामले सामने आए। सभी मरीजों का स्वास्थ्य विभाग ने उपचार शुरु कर दिया है और निगराही रख रहा है। बता दें कि कोरोना के मामले जिले में तेजी से बढ़ रहे हैं जो कि एक चिंता का विषय है। लापरवाही की चलते यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। हापुड़ सीएचसी में दो, न्यू पन्नापुरी हापुड़ में चार, शास्त्री नगर हापुड़ में एक, हापुड़ में बारह, शिवपुरी हापुड़ में एक, ततारपुर हापुड़ में एक, पिलखुवा में पांच, चंद्रलोक हापुड़ में एक, शिवमपुर हापुड़ में एक, लालपुर हापुड़ में एक, फूलगढ़ी हापुड़ में एक, सिमरौली हापुड़ में एक, हुसैनपुर में एक, शुगर मिल धौलाना में चार, सपनावत धौलाना में पांच, भौड़िया धौलाना में एक, इकलैड़ी धौलाना में एक, धौलाना में एक, एलएनटी धौलाना में दो, रसूलपुर धौलाना में एक, नंदपुर धौलाना में एक, रसूलपुर सिम्भावली में दो, राजपुर सिम्भावली में दो, सिम्भावली में एक, बुकलाना सिम्भावली में एक, सिखैड़ा सिम्भावली में एक, एसबीआई सिम्भावली में चार, दिनेश नगर हापुड़ में एक, छिपीवाड़ा पिलखुवा मे एक, रमपुरा पिलखुवा में एक, गोला कुआं पिलखुवा में एक, आर्य नगर पिलखुवा में एक, मुरादपुर पटना में एक, महमूदपुर हापुड़ में एक, नारायणपुर धौलाना में एक, मिल्क में एक, मिनाक्षी रोड हापुड़ में एक, निजामपुर में एक, बाबूगढ़ में एक, गौहरा आलमगीरपुर मे चार, हसुपुरा गढ़ में एक, सैदपुर झड़ीना गढ़ में एक, मंडी गंज पिलखुवा में एक, सिंकदरपुर काकोड़ी में एक, श्रीनगर हापुड़ में एक, ग्रीनपार्क कालोनी हापुड़ में एक, स्टेलर उपवन पिलखुवा में एक, पीएचसी सिम्भावली में एक, शेखरपुर सिम्भावली में एक, आवास विकास कालोनी हापुड़ में एक।

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here