हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के एक भक्त ने सोमवार को 85 गज का प्लॉट मंदिर को दान दिया और अनोखी मिसाल पेश की. भक्त का नाम डॉ संजीव पवार है जो मेरठ से मंदिर आते जाते हैं जिन्होंने श्रद्धा भाव से यह प्लॉट मंदिर को दान दिया.
डॉक्टर संजीव पवार के इस कदम को सराहा जा रहा है. हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है. बताया जा रहा है कि इस प्लॉट में धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा. डॉक्टर संजीव पवार ने बताया कि वह लक्ष्मी नारायण मंदिर में काफी समय से आ रहे हैं. इस मंदिर में भक्त जो भी शिद्दत से मांगता है भगवान उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करते हैं. मंदिर को दी गई जमीन से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधाएं होंगी.