हापुड,सूवि(ehapurnews.com): राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में प्रभारी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जनपद न्यायाधीश, हापुड़ रविन्द्र कुमार के योग्य निर्देशन में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत / अपर जिला जज, हापुड़ डा० रीमा बंसल एवं प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज (सी०डि०) प्रथम, हापुड़ प्रीति मोगा की देखरेख में आज दिनांक 08-02-2023 को लघु आपराधिक (Petty Offence Act) से संबंधित वादों का निस्तारण करने हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त विशेष लोक अदालत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विकास कुमार सिंह द्वारा 43 वादों का निस्तारण किया गया। प्रभारी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, हापुड़ द्वारा 8 वादों का निस्तारण किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट, हापुड़, सौम्या भारद्वाज द्वारा 06 यादों का निस्तारण किया गया। सिविल जज ( जू० डि०) / न्यायिक मजिस्ट्रेट, गढ़मुक्तेश्वर शमशुल रहमान द्वारा 4 वादों का निस्तारण किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, फरहीन खान द्वारा 7 वादों का निस्तारण किया गया। अपर सिविल जज (जू०डि०) / न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, गढ़मुक्तेश्वर अंकुर सोलंकी द्वारा 3 वादों कि निस्तारण किया गया। ग्रामीण न्यायालय, धौलाना विजय चौधरी द्वारा 3 वादों का निस्तारण किया गया। अपर सिविल जज ( जू० डि०) प्रथम, हापुड़ शालिनी त्यागी द्वारा 4 वादों का निस्तारण किया गया। अपर सिविल जज ( जू० डि०) तृतीय, हापुड़ ओमश्री चौरसिया द्वारा 3 वादों का निस्तारण किया गया।
इस प्रकार जनपद न्यायालय में लघु आपराधिक (Petty Offence Act) से संबंधित कुल 81 मामलों का निस्तारण किया गया।
प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / सिविल जज (सी०डि०) प्रथम, हापुड़ प्रीति मोगा ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 08 09 एवं 10 फरवरी को लघु आपराधिक (Petty Offence Act) से संबंधित वादों के निस्तारण हेतु जनपद न्यायालय हापुड़ में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है एवं दिनांक 11-02-2023 दिन शनिवार को जनपद न्यायालय, बाह्यय न्यायालय गढ़मुक्तेश्वर, धौलाना एवं समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606