हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से चोर केबल चोरी कर फरार हो गए जिसके चलते माल गाड़ियों का संचालन प्रभावित हो गया। इस दौरान करीब आठ लाख रुपए का विभाग को नुकसान हो गया। पुलिस ने मामले में चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रेलवे अधिकारी उज्जवल सरकार ने मुकदमा दर्ज कराते बताया कि 20 नवंबर को कांवी और रघुनाथपुर के बीच चोरों ने तीन डिटेक्शन बॉक्स क्षतिग्रस्त कर इलेक्ट्रिक तार काटकर चोरी कर लिए। डिटेक्शन बॉक्स माल गाड़ियों के संचालन की जानकारी स्टेशन मास्टर को देता है। इसके चोरी होने से पिलखुवा और मोहद्दीनपुर के बीच 12 माल गाड़ियां प्रभावित हुई। साथ ही राजस्व को आठ लाख रुपए का चूना भी लगा। एसएचओ रघुराज सिंह ने बताया कि रेलवे अधिकारी उज्जवल सरकार की तहरीर पर बीएनएस की धारा 303 (2) और 324 (4) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस दिवाली को बनाए धमाकेदार 99 रुपए में खरीदें सामान: 8191820867