बाबूगढ़, सीमन (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को दबोच कर उनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, ग्यारह मोबाइल, एक कार व एक बाइक बरामद की है।
पुलिस वांछित अपराधियों की तलाश में रात वनखंडा नहर पर गश्त कर रही थी कि पुलिस ने हापुड़ के मोनू त्यागी व हरेंद्र को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ग्यारह मोबाइल, कार व बाइक तथा हथियार बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों के साथी की तलाश कर रही है।
अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950:

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888:
