हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थानाहापुड़ देहात पुलिस ने अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर सात बाइक तथा एक बाइक के पार्टस व दो तमंचे बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि थाना हापुड़ देहात प्रभारी राजेश भारती पुलिस बल के साथ रविवार को गश्त पर थे कि गांव सलाई नहर पुलिस ने दो बदमाशों को दो तमंचे सहित धर दबोचा। पकड़े गए बदमाश गांव घुघराला का वसीम व सलाई का इकरार है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने सात बाइक व एक बाइक के पार्टस बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी बाइक चोरी कर पहले इधर-उधर छिपा देते थे और फिर ठीक-ठीक बाइक को ग्राहक मिलने पर सस्ती कीमत पर बेच देते थे। पुरानी बाइक को मिस्त्री की मदद से उसके पार्टस बेचते थे।
Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888:

अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950
