12 भूखंडों के लिए लगी 8.98 करोड़ की बोली

0
375









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को आयोजित नीलामी में विभिन्न योजनाओं की कुल 12 संपत्तियों/भूखंडों के लिए 8.98 करोड़ कीमत की बोली लगी।
इस दौरान प्रॉपर्टी कैंप में तीन भवन लगभग 70 लाख के विक्रय करते हुए कुल 13 संपत्तियों का बैनामा एवं कब्जा प्रदान किया गया।
बता दें कि मंगलवार को प्राधिकरण सभागार में नीलामी का आयोजन किया गया जिनमें 12 संपत्तियों के लिए 8.98 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई। आनंद विहार एच ब्लॉक में आयोजित प्रॉपर्टी कैंप में अलकनंदा अपार्टमेंट के तीन भवन लगभग 70 लाख के विक्रय करते हुए कुल 13 संपत्तियों का बैनामा हुआ।

आकर्षक, मजबूत एवं फैंसी टाईल्स उचित दामों पर पाएं संपर्क करें: 9837824010, 8449930105





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here