
ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर हड़पे 8.17 लाख रुपए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):साइबर ठग लोगों के साथ ठगी करने के लिए तरह-तरह की हथकंडे अपना रहे हैं। ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर साइबर ठगों ने हापुड़ देहात क्षेत्र की गढ़ रोड पर स्थित मौहल्ला प्रहलादनगर के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ 8.17 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया। होटल के रिव्यू के जरिए गूगल मैप पर रेटिंग का ऑनलाइन टास्क दिया। इसके बदले अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने रुपए हड़प लिए। पीड़ित मनोज कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
99 स्टोर मिनी मॉल से खरीदें 399/- रूपए में लिबर्टी शूज: 8191820867

























