चार करोड़ रुपए का 8.01 कुंतल अवैध गांजा पकड़ा, केंटर समेत दो गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर तथा एएनटीएफ मेरठ की संयुक्त पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने करीब चार करोड़ रुपए कीमत का आठ कुंतल एक किलोग्राम अवैध गांजा, नकदी, तीन मोबाइल, दस्तावेज, तस्करी में इस्तेमाल केंटर बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी उड़ीसा राज्य से अवैध गांजे की तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों और दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करते थे। आर्थिक मुनाफा कमाने के लिए आरोपी इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धर्मवीर पुत्र बिन्दर पुत्र ओमपाल निवासी गांव खानपुर कलां थाना गोहाना सदर जनपद सोनीपत हरियाणा, हाल निवासी कोट मोहल्ला सोनीपत हरियाणा तथा सफेद सिंह पुत्र रन सिंह निवासी गांव भटगांव थाना सदर सोनीपत जनपद सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना हाफिजपुर पुलिस तथा एएनटीएफ मेरठ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध गांजा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसा है जिन्होंने आठ कुंतल 1 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। यह गंजा उड़ीसा से सप्लाई कर विभिन्न जनपदों में सप्लाई किया जाता था। फिलहाल यह जांच जारी है कि अवैध गांजा उड़ीसा में किस स्थान से सप्लाई किया जा रहा था और उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली एनसीआर के किस-किस इलाके में इसकी सप्लाई होनी थी? पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिनके कब्जे से पुलिस ने 1300 रुपए की नकदी, तीन मोबाइल फोन, दस्तावेज, तस्करी में इस्तेमाल कैंटर, चार करोड़ रुपए का अवैध गांजा बरामद किया है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
