हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण सील किए गए इलाकों को जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से गुरुवार को अनसील कर दिया यानि के प्रतिबंधि इलाकों से सील हटा दी गई है। कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है। ये इलाके है। खेरपुर खेराबाद धौलाना,तारामिल हापुड़,त्यागी नगर हापुड़,अम्बेडकर नगर गढ़,उपैड़ा हापुड़,नवादा,वैष्णव कालोनी पिलखुवा,आर्य नगर पिलखुवा।
आज का OFFER:* Discount के साथ गाड़ी की डेंटिंग पेंटिंग कराने के लिए कॉल करें : 6397029177, 9759699022, 7417094122
