
प्रतिबंधित करेंसी के धंधे में लिप्त छह लोगों से साढ़े 78 लाख रुपए बरामद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित करेंसी के धंधे में लिप्त था। इस सिलसिले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से प्रतिबंधित करेंसी के 78 लाख 50 हजार रुपए के नोट तथा 6 मोबाइल फोन, एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है। प्रतिबंधित करेंसी के धंधे में लिप्त आरोपी टेलीग्राम एप के माध्यम से एक दूसरे के सम्पर्क में थे और इसी एप के माध्यम से लोगों से सम्पर्क कर पुरानी करेंसी को लेते और बदले में नई करेंसी उपलब्ध कराते थे। आऱोपियों को यह धंधा कमीशन पर टिका था।
पुलिस ने बताया कि जनपद हापुड़ की स्वाट टीम व हापुड़ कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रुप से छह आरोपियो को चितौली रोड पर स्थित एक स्कैप फैक्टरी के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 78 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए है। जिनमें वर्ष 2016 में नोट बंदी के दौरान बंद हुआ हजार व पांच सौ रुपए के नोट शामिल है। पकड़े गए आरोपियों में हापुड़ के मौहल्ला नवी करीम का नरेंद्र कुमार, पीर बाहुद्दीन का सफीक अहमद, राजीव बिहार कालोनी का विकास उर्फ विक्की, मोती कालोनी का अनस, तथा जनपद मुरादाबाद के थाना मैनाठेर के गांव गुरेर का रामौतार, तथा जनपद बिजनौर की कोतवाली की पंजाबी कालोनी का हितेश उर्फ शालू है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)




























